Israel Hamas War: गाजा के हमास(gaza vs hamas) संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अल-अहली अस्पताल पर मंगलवार को हुए हवाई हमले में 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई. पीडीपी चीफ(pdp chief) ने आगे कहा, अल-अहली अस्पताल में आज(israel air strikes gaza hospital) जो हुआ उसे देखकर समझ में आता है कि आखिर होलोकॉस्ट के दौरान क्या हुआ होगा. लेकिन तब में और अब में अंतर यही है कि तब का पीड़ित आज(israel air strikes on hamas) का उत्पीड़क है. गैस चेंबर की जगह बम ने ले ली है. उन्होंने(mehbooba mufti) कहा दुनिया में फैला आधा आतंकवाद फलस्तीन(israel palestine) के बिना हल किए मुद्दे की समस्या है. क्या सत्ता में बैठे लोग हमेशा की तरह मूकदर्शक बने रहेंगे या किसी बड़ी दुर्घटना के बाद जागेंगे.