Israel Hamas Conflict: 07 अक्टूबर को हमास की तरफ से इजराइल पर हमला करने के बाद हमास की बर्बरता की चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आयी हैं… संयुक्त राष्ट्र में इज़राइल के स्थायी प्रतिनिधि, गिलाद एर्दान ने संयुक्त राष्ट्र में आतंकवादी संगठन हमास की क्रूरता की जानकारी दी… और जिस तरह से हमास ने इजरायली नागरिकों को बेरहमी से मारा उसकी वीडियो और तस्वीरों को सामने रखा…संयुक्त राष्ट्र में हमास की बर्बरता को उजागर करते हुए गिलाद ने इस हमले को “इज़राइल का 9/11” भी कहा है…
