Israel Palestine War: इजरायल और हमास(israel vs hamas) के बीच जंग चल रही है। हमास(hamas) के हमले के बाद इजरायल(israel palestine war) के सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं अब इजरायल(israel palestine news) को पहली बड़ी सफलता मिली है। इजरायल के सुरक्षा बलों ने हमास के नेवल कमांडर मोहम्मद अबू अली(mohammad abu ali hamas) को पकड़ लिया है। सुरक्षाबल उसे अपने साथ उठाकर लेकर गए हैं। मोहम्मद अबू अली(mohammad abu ali ) की ब्रिगेड ने ही इजरायली म्यूजिक फेस्टिवल (israel music festival)पर हमला किया था।