Israel gaza war के बीच Palestine Islamic Jihad की सैन्य शाखा Al-Quds Brigades का कहना है कि उसने खान यूनिस में IDF के नए कमांड और कंट्रोल पर एक बहुत बड़ा हमला किया है. हमास के लड़ाकों ने बाकायदा इस हमले का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दूर IDF के कई सैनिक और उनके टैंक और बुल्डोज़र खुले में नज़र आते हैं.इनके चारों तरफ ऊंचा-ऊंचा मलबे का ढेर होता है. इसी दौरान, हमास के लड़ाके कई टैंकों और सैनिकों पर घात लगाते हैं.