Israel Gaza War के बीच Israeli Air force attack Syrian Forces को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. सीरियाई मीडिया के मुताबिक, Sweida जा रहे सीरियाई सेना के काफिले पर Israeli Army ने कई हवाई हमले किए हैं. वहीं, Israel का इस हमले को लेकर कहना है कि Sweida डिमिलिट्राइजेशन जोन है, जहां पर सीरिया की सेना की सैन्य उपस्थिति स्वीकार नहीं है. आपको बता दें कि Sweida Violence के बाद Syrian President Abu Mohammed Al Jolani यानी Ahmed Al Sharaa ने स्वेदा शहर के लिए सीरियाई फोर्स को रवाना किया था.
