Israel Embassy Blast: इज़राइल (israel) में अधिकारियों ने नई दिल्ली में इज़राइली दूतावास (israel embassy) के पास कम तीव्रता वाले विस्फोट (israel embassy blast news) के बाद भारत में देश के नागरिकों को सार्वजनिक स्थानों से बचने और भीड़-भाड़ (israel hamas war) वाले कार्यक्रमों में भाग नहीं लेने की चेतावनी दी है, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय राजधानी (delhi news) में हाई अलर्ट जारी किया गया है।