Israel-Hamas War: इजराइल और हमास की जंग तीसरे दिन में प्रवेश कर गई है। आधिकारिक तौर पर दोनों पक्षों के करीब 1100 लोग की इस जंग की बलि चढ़ चुके हैं। इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की नाक के नीचे हमास ने इतना बड़ा हमला कैसे कर दिया, ये सवाल पूरे इजराइल में उठाया जा रहा है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) और दक्षिणपंथी रक्षा मंत्री योव गैलेंट (Yoav Gallant) की कार्यक्षमता पर उंगलियां उठ रही हैं। मगर सबसे पहले निशाने पर मोसाद (MOSSAD) है, जिसे हमास की इतनी बड़ी तैयारी की भनक तक नहीं लग पाई। जनसत्ता की इस रिपोर्ट में हम उन 3 चूक पर चर्चा करेंगे, जिसकी वजह से इजराइल को इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।
