इज़रायल हमसा के बीच अमेरिकी पत्रकार टकर कार्लसन ने 9/11 Attack को लेकर एक सनसनीखेज़ खुलासा किया है. एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे कई साक्ष्य मिले हैं, जिनसे ये इशारा मिलता है कि 9/11 हमले से पहले इज़रायली जासूसों को इस हमले के बारे में सबकुछ पता था. अमेरिका में 2001 की शुरुआत में कई इज़रायली जासूसों की गिरफ्तारी भी हुई थी. इसके अलावा, हमले के बाद करीब 60 इज़रायली जासूसों की गिरफ्तारी हुई थी.