Israel Attack Iran Nuclear Sites Tehran में Iran Revolutionary Gaurds Corps के चीफ कमांडर मेजर जनरल Hossein Salami की मौत हो गई है. Salami का जाना Iran के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि सलामी सीधे Iran Supreme Leader Ayatollah Khamenei को रिपोर्ट करते थे.सलामी के साथ उनके 4 और सीनियर मेंबरों की जान चली गई है. इसके अलावा,फ़ेरेदून अब्बासी की भी मौत हो गई है, जो ईरान के पूर्व परमाणु ऊर्जा संस्थान के मुखिया थे.