‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे से क्या BJP को लगा रहा महाराष्ट्र में डर, RSS को संभालनी पड़ी कमान?

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव (maharashtra chunav) अब आखिरी मोड़ पर पहुंच चुका है… 20 नवंबर को प्रदेश चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे… 23 नवंबर को परिणाम आएगा… इस चुनाव के शुरुआत में यूपी के सीएम योगी (cm yogi) ने एक नारा दिया था कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’… लेकिन अब पीएम मोदी (pm modi) ने इससे मिलता जुलता नारा एक हैं तो सेफ हैं पेश किया है.. लेकिन भाजपा

(bjp) को इसकी जरूरत क्यों पड़ी है… क्या भाजपा 400 पार वाले नारे से डर कर ये फैसला किया है.. तो चलिए इस वीडियो में आपको विस्तार बताता हूं…

और पढ़ें