दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर IRCTC घोटाले में आरोप तय किए जा रहे हैं। मतलब अब तीनों के खिलाफ औपचारिक तौर पर केस चलेगा। कोर्ट का कहना है कि ये सारा घोटाला लालू यादव की जानकारी में ही हुआ और टेंडर में उनका सीधा दखल था। वहीं, लालू और उनके परिवार ने इन सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “ये सब बेबुनियाद है।”’