US Election Result: अमेरिका के राष्ट्रपति को दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में से एक माना जाता है.. जब वहां सत्ता बदलती है तो दुनिया के कान खड़े हो जाते हैं.. कुछ देश ऐसे भी हैं जिनकी अमेरिका से छत्तीस का आंकड़ा है और ऐसे हालात में ट्रंप की सत्ता आने से उनकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं.. क्योंकि ट्रंप के शासन का सूत्र वाक्य ही है फर्स्ट अमेरिका.. इसके प्रभावों से दुनिया का कोई भी देश अछूता नहीं रहने वाला है.. लेकिन ईरान जिसका इस समय इजराइल से युद्ध चल रहा है उसके लिए ये सत्ता परिवर्तन अच्छा नहीं रहा.. पहले ही दिन ईरानी रियाल को काफी नुकसान हुआ है..