Iran Israel News: इज़रायल के टॉप कमांडर के साथ ईरानी जासूस का कांड!

इज़रायली मीडिया के मुताबिक, वादिम मेंटेनेंस काम के बहाने जामिर के दफ्तर में दाखिल हो चुका है.

इज़रायल में ईरान के एक और कथित जासूस की गिरफ्तारी हुई है. जो इज़रायली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ एयाल जामिर से कई बार मुलाकात कर चुका है. यहां तक कि ये इज़रायली सेना के कमांडर सेंटर में भी सेंध मारी कर चुका है. इज़रायली मीडिया ने अब इस खबर की तस्दीक कर दी है. इज़रायली एजेंसी शिन बेत ने वादिम कुपरिया नोव नाम के एक शख्स को अरेस्ट किया

है. इज़रायली मीडिया के मुताबिक, वादिम मेंटेनेंस काम के बहाने जामिर के दफ्तर में दाखिल हो चुका है. साथ ही, उसने किरया मिलिट्री हेडक्वॉर्टर के कमांडर सेंटर में अपनी पहुंच बना ली. बता दें कि वादिम पिछले 3 सालों से किरया में एक कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम कर रहा था.

और पढ़ें