America Attacks On Iran: हमले के बाद पहली बार आया ईरान का बयान, क्या कहा?

US Iran War: अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों (US Attacks Iran Nuclear Sites) पर किए गए हवाई हमलों के बाद ईरान की ओर से पहला आधिकारिक बयान सामने आया है। ईरान (Iran) ने दावा किया है कि उसकी न्यूक्लियर साइट्स पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। साथ ही रेडिएशन लीक जैसी किसी आशंका से भी साफ इनकार किया गया

है।

और पढ़ें