Iran Protest: Khamenei के खिलाफ ईरान के सड़कों पर बवाल, लाखों लोगों का विरोध, हो सकता है तख्तापलट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के कम से कम 50 शहरों में बड़े पैमाने पर लोग प्रदर्शन (Protests In Iran) कर रहे हैं… सरकार ने इंटरनेट और टेलीफोन लाइनें काट दी है… इस पर लोग और उग्र हो गए और खामेनेई सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे… खास बात यह है कि… इन प्रदर्शनों में रजा पहलवी के समर्थन में नारे लगाए जा रहे… जबकि ईरान में शाह के समर्थन में नारेबाजी करने पर मौत की सजा का प्रावधान है….

Iran Protest: गिरती मुद्रा (Currency Crisis) के खिलाफ के ईरान में हो रहा प्रदर्शन (Iran Protest) 8 जनवरी की रात तेज हो गया… ईरान से निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने लोगों से सड़कों पर आने की अपील की है… इसके बाद बड़ी संख्या में लोग इस्लामिक रिपब्लिक के खिलाफ सड़कों पर आ गए और रैलियां निकाली… ईरानी सरकार ने इससे निपटने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों को उतार

दिया है…

और पढ़ें