ईरान (Iran) में हिजाब (hijab) पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि निरंतर काफी गहराता जा रहा है। महिलाएं प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतर आई है और शहर शहर हंगामा हो रहा है bta den ki ईरान (Iran) में हिजाब पहनने का सख्त कानून है इस के बावजूद महिलाएं हिजाब उतारकर और कई जगहों पर हिजाब जलाकर विरोध प्रदर्शन (protest) कर रही हैं. कई जगह महिलाओं
ने विरोध में अपने बाल भी काट लिए हैं. इतना बड़ा विरोध ईरान की महसा अमीनी की मौत के बाद हुआ है। महसा की मौत से ऐसी चिंगारी उठी कि ईरान के कई शहर इसकी लपटों में घिर गए हैं. जिसकी आंच अब विदेशों तक पहुंचने लगी है।हालांकि ईरान इसे अपना घरेलू मामला करार देकर हिजाब के खिलाफ दुनिया में उठ रही आवाज को दबाने की कोशिश में जुटा है. बता दें की ईरान में 22 साल की महसा अमीनी की मौत के बाद से काफी बवाल मचा है. Khbr है की हिजाब पहनने से इनकार करने वाली महसा अमीनी को तेहरान में पुलिस उठा ले गई थी. आरोप है कि पुलिस कस्टडी में उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद ड्रेस कोड लादने वाले कट्टरपंथ के विरोध के लिए महिलाओं ने ‘नो टू हिजाब’ कैंपेन चलाया. महिलाएं हवा में हिजाब उड़ती दिखीं और कई जगहों पर हिजाब जलाए. अपने ही हाथों से महिलाओं ने अपने बाल काटे.SHOW LESS
… और पढ़ें