Iran Protest: नेत्तन्याहू-ट्रंप से खामनेई बोले, ‘अगर जु़र्रत भी की..!’

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्तन्याहू ईरान में प्रदर्शनकारियों को अपना खुला समर्थन दे दिया है.

ईरान में सरकार और सुप्रीम लीडर अयातोल्लाह खामनेई के खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है. ईरान के कई शहरों और प्रांतों में लगातार प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्तन्याहू ईरान में प्रदर्शनकारियों को अपना खुला समर्थन दे दिया है. इसी बीच, तेहरान में फिलिस्तीन स्क्वैयर पर बड़े-बड़े बैनर टांगे गए हैं. इन बैनरों में इज़रायल और अमेरिकी सैनिकों के ताबूत दिखाए गए हैं, जो

दोनों देशों के झंडे में लिपटे हैं.

और पढ़ें