Iran Protest: खामनेई का ‘पाताल’ लोक, ट्रंप-नेत्तन्याहू के लिए तबाही की आहट?

खामनेई ने IRGC को आदेश दिया है कि वो हाई अलर्ट पर रहे और किसी भी हालातों से निपटने के लिए तुरंत एक्शन मोड में तैयार रहे.

ईरान विरोध-प्रदर्शन के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातोल्लाह खामनेई ने ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स को विरोध-प्रदर्शनों को काबू में करने का आदेश दिया है. इसके आलावा, खामनेई ने IRGC को आदेश दिया है कि वो हाई अलर्ट पर रहे और किसी भी हालातों से निपटने के लिए तुरंत एक्शन मोड में तैयार रहे. आपको बता दें कि यह जानकारी ईरान के एक सीनियर अधिकारी ने ब्रिटेन की एक न्यूज़

एजेंसी को दी है. ब्रिटेन की एजेंसी के मुताबिक, खामनेई ने IRGC को रेग्युलर आर्म्ड फोर्सेज़ और पुलिस में बगावत के डर के बीच कार्रवाई का कंट्रोल अपने हाथ में लेने का आदेश दिया है.

और पढ़ें