Iran Pakistan War: ईरान (iran) और पाकिस्तान (pakistan) के बीच चल रही स्थिति मंगलवार देर रात शुरू हुई, जब ईरानी (iran) मिसाइलों और ड्रोन ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान (balochistan) प्रांत के पंजगुर में लक्ष्य को निशाना बनाया। उनका कथित लक्ष्य: जैश अल-अदल (जेएए) (jaish al adl) के दो गढ़, जो ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान (balochistan) प्रांत में स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले कई सुन्नी सलाफिस्ट आतंकवादी समूहों में से एक है। ईरान और पाकिस्तान (iran vs pakistan) ने अपनी 909 किमी लंबी सीमा पर एक-दूसरे के इलाकों पर हवाई हमले किए, दोनों देशों ने दावा किया है कि हमले (iran pakistan hamla) पड़ोसी देश में शरण लिए हुए “आतंकवादी” समूहों के खिलाफ किए गए थे और इनका उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करना था। कौन हैं वो संगठन जिन्हें निशाना बनाया गया- देखिये वीडियो.