ईरान इज़रायल युद्ध विराम के बीच ईरान के पैसिव डिफेंस चीफ घोल मरेज़ा जलाली घोलमरेजा जलाली ने एक पॉडकास्ट में ये बयान दिया है कि 12 दिनों के युद्ध में ईरान की अंडरग्राउंड मिसाइलें और गोला-बारूद को इज़रायल-अमेरिका छू भी नहीं पाए. धरती के नीचे पाताल में ये अभी भी एकदम सुरक्षित हैं. पाताल में छिपा ईरानी मिसाइलों का ये ज़खीरा बड़े स्तर पर अभी भी बरकार है. जलाली ने अपने बयान में आगे कहा कि ज़मीन के नीचे और पहाड़ों के बीच मिसाइलों के सभी ढांचे अभी तक बरकरार हैं और कोई गंभीर समस्या नहीं है. जलाली का कहना है कि पिछले 20 सालों में हमने पहाड़ों और ज़मीन के नीचे मिसाइल शहरों और डिपो बनाने की योजना को प्राथमिकता दी. इज़रायली हमलों में कुछ बिंदुओं पर इन्हें मामूली नुकसान हुआ, जिसकी मरम्मत की जा सकती है.
