Iran Israel War के बीच Iranian Drone Missile Attack Tel Aviv से हड़कंप मचा हुआ है. Iranian Army का कहना है कि उसने Hybrid Attack के ज़रिए Israel Missile Attack किया है. IRGC के मुताबिक, उसने इज़रायल के ऊपर Ballistic Missile के साथ दर्जनों Drones हमले किए हैं. ये हमले 19 जून 2025 की देर शाम किए गए. IRGC के मुताबिक, मिसाइलों और ड्रोन्स से हाइब्रिट अटैक के तहत Haifa और Tel Aviv सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया, जो इज़रायली सेना से जुड़े हुए थे.