ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका और इज़रायल अभी भी चिंतित हैं. ईरान परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद भी तेहरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से नष्ट नहीं हुआ है. इसी बीच, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का कहना है कि उसे ये पता ही नहीं है कि ईरान ने मौजूदा समय में कितना यूरेनियम संवर्धन कर लिया है. आईएइए महीनों से ईरान से कह रहा है कि उसके यूरेनियम स्टॉक का क्या हुआ है वो हमें बताए और ईरान को तुरंत उसका फिर से इंस्पेक्शन कराना चाहिए.
