ईरान इज़रायल युद्धविराम के बीच ईरान लगातार इज़रायल के साथ अगले युद्ध की तैयारियों में लगा हुआ है. इसी बीच, अमेरिका के 2 डेमोक्रेटिक सदस्यों ने अमेरिकी कांग्रेस और सीआइए के डायरेक्टर को चिट्ठी लिखकर इस बात की जांच करने की अपील की है कि चीन से ईरान को एक बहुत बड़ी खेप मिसाइल प्रोपेलैंट की भेजी गई है. डेमोक्रेटिक सदस्य राजा कृष्णमूर्ति और जो कर्टनी ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और सीआइए डायरेक्टर जॉन रेक्टलिफ को एक चिट्ठी भेजी है. इस चिट्ठी में उन्होंने चाइनीज़ कंपनियों द्वारा ईरान को 2,000 टन सोडियम परक्लोरेट की डिलवीरी की जांच की मांग की है. आपको बता दें कि सोडियम परक्लोरेट बैलिस्टिक मिसाइल प्रोपेलैंट बनाने में सबसे अहम सामान है.इसको लेकर, अमेरिकी न्यूज़ एजेंसी सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि चीन से करीब 10-12 जहाज इस कैमिकल को लेकर ईरान के बांदर बंदरगाह पर पहुंचे हैं. इन जहाजों पर जितना सोडियम परक्लोरेट था. उससे करीब 500 मिड रेंज वाली मिसाइलों को बनाया जा सकता है.
