सितंबर 2025 से लेकर अभी तक इज़रायल में 35 ईरानी जासूसी मामलों का भांडाफोड़ किया है. इनमें अधिकतर इज़रायली नागरिक शामिल हैं. यहां तक कि 13 साल के बच्चे से लेकर IDF के जवान ईरान के लिए जासूसी करते हुए पकड़े गए हैं. वहीं, साइबर हमलों के पीछे ईरान का हंडाला ग्रुप है. अब हंडाला ने इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्तन्याहू को लेकर एक ट्वीट किया है. हंडाला ने अपने
ट्वीट में नेत्तन्याहू के अपने विमान जियोन विंग की मियामी यात्रा को लेकर ये पोस्ट की है. हंडाला ने इस पोस्ट में शायराना अंदाज़ में नेत्तन्याहू को मैसेज लिखा है कि जैसे ही “फ्लाइट BB गेट” बादलों के ऊपर उठता है, देखने वालों और देखे जाने वालों के बीच एन्क्रिप्टेड करेंट धीरे-धीरे हलचल मचाते हैं. जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ती है, सुरक्षा की परतें और मज़बूत होती जाती हैं, लेकिन कभी-कभी, राज़ भी उड़ जाते हैं—ऐसे निशान छोड़ जाते हैं जिन्हें सिर्फ़ सबसे ज़्यादा ध्यान देने वाले ही देख सकते हैं. इस दिन, आसमान की रखवाली करने वालों को लग सकता है कि कुछ अनचाही चीज़ें उनके साथ सफ़र कर रही हैं, और हर छिपा हुआ सच ज़मीन पर नहीं रहता. और बीबी, ऐसा लगता है कि इस बार तुम अपने साथ कुछ बहुत ही दिलचस्प यादगार चीज़ें ले जा रही हो. बता दें कि हंडाला ने अपने इस मैसेज में नेत्तन्याहू को कोई सीधी धमकी का या टारगेट के बारे में ज़िक्र नहीं किया है.
… और पढ़ें