ईरान पर इजरायल के ताजा हमलों के बाद तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। इस बीच भारत ने बातचीत के ज़रिए मामला हल करने को लेकर दोनों ही देशों को सलाह दी है। भारत ने पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त की है और संयम बरतने का आग्रह किया। विदेश मंत्रालय ने किसी देश का नाम लिए बिना एक बयान में कहा, “हम सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने और बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान दोहराते हैं।”