Iran में गलत तरीके से Hijab पहनने पर बच्ची पर हमला, लोगों को याद आई Mahsa Amini

23 फरवरी 2023 की सुबह ईरान(iran) एक बार फिर सुर्खियों में आया जिसका कारण था हिजाब(hijab)। ट्विटर(twitter) में एक ऐसा वीडियो वायरल(video viral) हुआ जिसे देखकर दुनिया दंग रह गई। सही ढंग से हिजाब(hijab) ना पहनने पर सारा शिराजी नाम की छोटी बच्ची पर जानलेवा हमला किया गया। ईरान(irani) में हुई इस घटना ने फिर से महसा अमीनी की यादों को ताजा कर दिया।