Iran China Weapons Deal: ईरान के लिए चीन खोलने जा रहा मिसाइल, ड्रोन और एयर डिफेंस के भंडार

ईरान चीन के बीच एक बहुत बड़ी डिफेंस डील होने वाली है. दरअसल, ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स और आर्म्ड फोर्स जनरल स्टाफ चीन से मिसाइल, ड्रोन और एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए बातचीत कर रहे हैं. ईरान चीन से तेल के बदले पेमेंट में ये हथियार चाहता है. ईरान के विपक्षी मीडिया ने एक जानकार सूत्र के हवाले से ये खबर दी है. सूत्र के मुताबिक, इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी

गार्ड्स की चीन में हाकुन एनर्जी ग्रुप प्रमुख पार्टनर है, जो चीन की एक कंपनी है, जिसके ऊपर ईरान की आईआरजीसी से जुड़ी तेल कंपनियों का करीब 1 अरब डॉलर का तेल का बकाया पैसा है.

और पढ़ें