बिहार के रहने वाले आईपीएस देवाशीष दवे की जयपुर में शनिवार को मौत हो गई। 10 महीने पहले 6 फीट नीचे गिरने से वो अस्पताल में भर्ती थे। देवाशीष साल 2013 बैच के आईपीएस थे। पुष्कर में स्थित ब्रह्मा जी मंदिर के महंत सोमपुरी की मौत के बाद उत्तराधिकारी को लेकर विवादों में उनका नाम रहा। महंत सोमपुरी की अंतिम यात्रा की सुरक्षा के दौरान वो कुर्सी पर बैठे थे
तभी उनकी कुर्सी टूट गई और वे करीब 6 फीट नीचे सिर के बल जमीन पर गिर गए। आपको बता दें कि देवाशीष का नाम दबंग अफसरों में शुमार है। देवाशीष का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब उन्होंने कोटा में एक बीजेपी कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया था। यह थप्पड़ उस वक्त मारा जब एक बीजेपी कार्यकर्ता एक पुलिसकर्मी से बदसलूकी कर रहा था। जब आईपीएस देवाशीष ने यह देखा तो उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के बीच में उस बीजेपी कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद काफी विवाद हुआ था।
… और पढ़ें