दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट ने पूरे देश को दहला दिया है। इस धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई और 24 से ज़्यादा लोग घायल हैं। हादसा लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास उस वक्त हुआ जब एक चलती हुई कार में अचानक विस्फोट हो गया। धमाके की असली वजह अभी साफ नहीं हुई है, लेकिन इसके बाद दिल्ली, मुंबई, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। NIA और NSG की टीमें मौके पर जांच के लिए भेज दी गई हैं। इस घटना को लेकर अब पूरी दुनिया के मीडिया में चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं, दुनिया की बड़ी मीडिया संस्थाओं ने क्या लिखा.
