Indore Beleshwar Mandir Incident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में जहां एक तरफ लोग राम नाम में डूबे थे. वहीं, दूसरी तरफ वहां के बेलेश्वर झूलेलाल मंदिर (Beleshwar Jhulelal Mahadev Mandir) में लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे. जहां एक पल में धार्मिक माहौल मातम(indore temple accident) में बदल गया. जब अचानक बावड़ी धंसने से भगवान में मग्न लोग कुएं में गिर गए. इस हादसे से लोगों की रूह तक कांप गई. कुएं में गिरे 35 लोगों को रेस्क्यू टीम (rescue team) द्वारा रिकवर कर लिया गया था. वहीं, आखिरी लापता व्यक्ति का भी शव बरामद कर लिया गया है. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन(rescue operation in indore temple) अभी कुछ और देर जारी रहेगा. इसको लेकर पुलिस आयुक्त मकरंद देओस्कर ने जानकारी दी है.