Indigo Crisis: इंडिगो (Indigo) ने गुरुवार यानी 04 दिसंबर को पिछले दो दिनों में अपने नेटवर्क और संचालन में गड़बड़ी के बाद ग्राहकों और हितधारकों से क्षमा मांगी है… IndiGo ने कहा कि… एयरलाइन (Indigo Airlines) अपने संचालन को जल्द से जल्द ट्रैक पर लाने पर फोकस कर रही है… इंडिगो में पिछले कुछ दिनों में प्रतिदिन लगभग 170-200 फ्लाइट कैंसिल (Indigo Flight Cancelled) हो रही हैं… इसके साथ ही इंडिगो ने DGCA से अनुरोध किया कि… उसे कुछ मानदंडों में 10 फरवरी तक छूट दी जाए… इससे परेशान यात्रियों का क्या कहना है सुनिए।
