Indigo Flights Cancellations Updates: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। देश की कई एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को फ्लाइट में देरी और कैंसिलेशन का सामना करना पड़ रही है। इस घटना को लेकर Air India और Indian Air Force में कार्य कर चुके Sharath Panikar ने कई अहम बाते कहीं हैं. आपको बता दें कि शरथ पानीकर को विमान उड़ाने का 45 वर्ष का अनुभव है. उन्होंने Indian Air Force में MiG-29 और MiG-20 उड़ाया है। शरत ने इंडिगो को लेकर कई चौंकाने वाली बातें कही हैं.
