IndiGo Flight Disruptions: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की कई उड़ानें हाल के दिनों में रद्द हुई हैं और कई में बड़ी देरी देखी गई है, जिससे हज़ारों यात्री प्रभावित हुए हैं। घरेलू यातायात का 60% से अधिक हिस्सा संभालने वाली इंडिगो इस अव्यवस्था के लिए नए FDTL यानी फ़्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट नियमों को जिम्मेदार ठहरा रही है। वहीं, पायलट संगठनों का आरोप है कि पर्याप्त समय मिलने के बावजूद इंडिगो ने नए नियमों के लिए उचित तैयारी नहीं की और आशंका जताई जा रही है कि इन मकानों में ढील दिलाने के लिए DGCA पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। ये FDTL के नए नियम सभी घरेलू एयरलाइनों पर लागू होते हैं, फिर भी इंडिगो पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव क्यों पड़ा? जानिए वीडियो में।
