IndiGo Delhi Flight: Varanasi जा रही Indigo की Flight में बम, इमरजेंसी एग्जिट से कैसे निकले यात्री?

Bomb Threat: दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा, “दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक उड़ान में बम होने की सूचना मिली थी। विमान को जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। विमानन सुरक्षा और बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर मौजूद है।” जानकारी सामने आई

है कि फ्लाइट के टॉयलेट में एक टिशू पेपर पर किसी ने बम की सूचना लिख दी थी। देखिये पूरा वीडियो और जानिए ….

और पढ़ें