Indians in Foreign Jails: भारतीय सरकार ने राज्यसभा में जानकारी दी है कि इस समय 10,000 से अधिक भारतीय विदेशी जेलों में बंद हैं, जिनमें 49 मौत की सजा का सामना कर रहे हैं। इनमें सबसे अधिक 2,633 भारतीय सऊदी अरब में और 2,518 संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कैद हैं।
More than 10,000 Indians are currently lodged in various foreign prisons and 49 of them on death row, the government told the Rajya Sabha on Thursday. The maximum, 2,633, were imprisoned in Saudi Arabia, closely followed by 2,518 in the United Arab Emirates.