Indians in Foreign Jails : Saudi Arabia, Kuwait, UAE में भारतीयों की गिरफ्तारी क्यों बढ़ रही है ?

Indians in Foreign Jails: भारतीय सरकार ने राज्यसभा में जानकारी दी है कि इस समय 10,000 से अधिक भारतीय विदेशी जेलों में बंद हैं, जिनमें 49 मौत की सजा का सामना कर रहे हैं। इनमें सबसे अधिक 2,633 भारतीय सऊदी अरब में और 2,518 संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कैद हैं। अन्य देशों में कैद भारतीयों की संख्या भी काफी अधिक है—नेपाल में 1,317, कतर में 611, कुवैत में 387,

मलेशिया में 338, पाकिस्तान में 266, चीन में 173, अमेरिका में 169, ओमान में 148, रूस और म्यांमार में 27-27 भारतीय कैद हैं।

और पढ़ें