Nepotism in Politics: भारत ही नहीं पाकिस्तान-श्रीलंका में भी परिवारवाद, कहीं नेहरू-गांधी, कहीं राजपक्षे, कहीं शरीफ परिवार

इमरान खान को सत्ता से हटाकर जब पाकिस्तान के नये पीएम शहबाज शरीफ ने शपथ ली तो उसके साथ ही पड़ोसी मुल्क में एक बार फिर परिवारवाद की सियासत को हवा मिल गई। शहबाज शरीफ तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं और कहा जाता है कि पाकिस्तानी मुस्लिम लीग नवाज में उनकी पकड़ की एक मात्र वजह उनका नवाज का छोटा भाई होना है…नवाज

शरीफ की बेटी मरियम नवाज भी पीएमएल-एन में ऊंचा ओहदा रखती हैं और शहबाज के बेटे हम्जा भी सियासतदान हैं।

और पढ़ें