पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने ये क्लियर मैसेज तो दिया कि भारत आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देना जानता है. लेकिन अब भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है। FICCI के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप सेना प्रमुख ने कहा कि जंग एक बॉर्डर पर हो रही थी लेकिन विरोधी तीन थे।