Indian Army Chief LG Upendra Dwivedi: भारतीय सेना का रविवार यानी 30 जून को उपेंद्र द्विवेदी के रुप नया सेना प्रमुख मिल गया है… द्विवेदी ने जनरल मनोज सी पांडे की जगह ली है… इससे पहले उपेंद्र द्विवेदी उप सेना प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे थे… केंद्र सरकार ने 11 जून को लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को नए सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की थी…द्विवेदी को 1984 में 18 जम्मू कश्मीर राइफल्स में कमीशन दिया गया था…
