‘Garuda Vll’ Air Exercise: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) और फ्रांस की वायुसेना (French Air and Space Force) ने साथ मिलकर पाकिस्तान सीमा (Pakistan Border) के करीब वायु युद्ध अभ्यास किया। राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में आईएएफ (IAF) और एफएएसएफ (FASF) के इस संयुक्त अभ्यास को ‘गरुण 7’ (Garuda Vll) का नाम दिया गया।