भारत और फ्रांस की वायुसेनाओं ने एक साथ दिखाया पाकिस्तान सीमा पर दम, राफेल, सुखोई और तेजस की उड़ान

गरुण वायु अभ्यास के दौरान भारत और फ्रांस दोनों वायुसेनाओं (Air Force Chief) के प्रमुख भी मौजूद रहे। इस युद्ध अभ्यास में भारतीय वायुसेना के तेजस (Tejas), सुखोई (Sukhoi) और राफेल (Rafale) जैसे विमानों ने शिरकत किया।