Rafale Air Craft vs Chines Missiles: अमेरिका (USA) समेत कई पश्चिमी देश इस बात की आशंका जता चुके हैं कि ताइवान से जारी तनाव के बीच चीन (China Taiwan War), भारत की उत्तरी सीमा पर एक नया मोर्चा (India China Conflict) खोल सकता है। ऐसे में फ्रांस (France) की दसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) से खरीदा गया भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का राफेल विमान (Rafale Fighter Air Craft), ड्रैगन के खिलाफ इंडिया (India) का मजबूत हथियार साबित हो सकता है। मगर राफेल को रोकने के लिए चीनी सेना (PLA) के पास चार ऐसे खतरनाक मिसाइल (Chines Missiles) हैं, जिनसे निपटने की तरकीब राफेल के जाबांज पायलटों को सोचनी ही होगी।
