भारतीय टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। भारत ने लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहले टी20 वर्ल्ड कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी जीती। जीत के बाद टीम को दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों की खुशी देखने लायक थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली की सेलिब्रेशन देखकर फैंस को ऐसा लगा कि मानों यह दिग्गज 19 नवंबर के जख्मों पर मरहम लगा रहे थे…..।.. वहीं इस जश्न को लेकर इंदौर से भी एक खबर सामने आई जहां… जीत के जश्न के बाद दो गुटों में झड़प हो गई ,,जिसने बाद में हिंसा का रूप ले लिया… दरअसल ये घटना इंदौर के पास महू इलाके की है ….जहां … कुछ लोग जीत का जश्न जुलूस निकालकर मना रहे थे… जुलूस जब जामा मस्जिद के पास पहुंचा … तो वहां… झड़प शुरू हो गई….