IND vs SA 3rd ODI Highlights: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच में 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बेहतरीन अर्धशतक जमाए। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक के 106 रनों की मदद से 47.5 ओवर में 270 रन बनाए। जवाब में भारतीय शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 39.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 271 रन बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम की।
