14 सितंबर, को दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। हालांकि जितनी चर्चा मैच की हुई, उससे कहीं ज्यादा बातें उस पल को लेकर हो रही हैं जब दोनों टीमों के कप्तान ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया मैच से पहले ही सोशल मीडिया पर ‘बॉयकॉट पाकिस्तान’ की मांग तेज़ थी। इसी माहौल के बीच जब टॉस हुआ और फिर मैच खत्म हुआ, तब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। यह ‘नो हैंडशेक’ मोमेंट सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हो गया।