श्रीलंका ने चीन को एक बड़ा झटका दिया है, खासकर उस समय जब चीन हिंद महासागर में अपनी गतिविधियों को बढ़ाने की कोशिश कर रहा था, जिससे भारत की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। श्रीलंका के राष्ट्रपति, दिसानायक, ने भारत को आश्वासन दिया है कि वे किसी भी हाल में भारत की सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे। यह बयान श्रीलंका के राष्ट्रपति के तीन दिवसीय भारत दौरे के दौरान आया है, जिसमें उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो चुकी है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में भारत को आश्वासन दिया गया कि श्रीलंका की धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं किया जाएगा।