India Pakistan News: Pak को J-35A Fighter Jet की खेप भेज रहा China,LOC पर Indian Army से खौफ में Pak

India Pakistan News: 22 अप्रैल 2025 ये वो तारीख थी जब इतिहास की सबसे काली घटना को आतंकियों ने अंजाम दिया था…कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष मासूम पर्यटकों पर गोलियां चलाई थी.जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव (india pak tension) लगातार बढ़ता गया और इस हद तक बढ़ा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor) के जरिए पाकिस्तान में 100 किलोमीटर तक अंदर घुसकर आतंकियों

के ठिकानों को नेस्तेनाबूद किया…पाकिस्तान के 9 एयरबेस तबाह किए…टॉप आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया.

और पढ़ें