कश्मीर मसले पर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाने पर भारत ने तुर्की को फिर से फटकार लगाई है। भारत ने तुर्की के खिलाफ आपत्ति पत्र (डेमार्श) जारी करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति अर्दोआन के कश्मीर पर दिए गये बयान ना तो इतिहास के समझ के मुताबिक है ।
कश्मीर मसले पर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाने पर भारत ने तुर्की को फिर से फटकार लगाई है। भारत ने तुर्की के खिलाफ आपत्ति पत्र (डेमार्श) जारी करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति अर्दोआन के कश्मीर पर दिए गये बयान ना तो इतिहास के समझ के मुताबिक है ।
Loading…
Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, कुछ अशुभ चिह्न व्यक्ति के जीवन में संघर्ष और असफलता का संकेत देते हैं। हाथ पर धब्बे दुर्घटना, स्वास्थ्य समस्याओं और मानसिक रोगों का संकेत देते हैं। कमजोर सूर्य रेखा दरिद्रता का योग बनाती है, जबकि शुक्र पर्वत पर शंख या भंवर का चिह्न संघर्ष का संकेत देता है। गुरु और राहु की रेखाओं का मिलना चांडाल योग बनाता है, जिससे भाग्यहीनता और जुए की लत लग सकती है।