PM Modi Ghana Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम अफ्रीकी देश Ghana की ऐतिहासिक यात्रा पर बड़ा कूटनीतिक संदेश दिया है। अकरा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, 21 तोपों की सलामी और फिर Ghana के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान Officer of the Order of the Star of Ghana से सम्मानित किए गए। इस यात्रा के दौरान भारत और घाना के बीच जिन मुख्य क्षेत्रों में समझौते हुए, वो हैं: UPI Payment सिस्टम को घाना में लागू करने की शुरुआत, भारतीय जेनेरिक दवाओं की सप्लाई के लिए सहयोग, कृषि, डिजिटल हेल्थ, और स्किल डेवलेपमेंट पर साझा कार्यक्रम और शिक्षा और सैन्य सहयोग को भी बढ़ाने पर चर्चा।