Monsoon Satra 2023: क्या कहा पीएम मोदी ने? PM Modi ने बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा था, विपक्ष बिखरा हुआ और हताश है. विपक्ष के रवैये से ऐसे लग रहा है कि उनको लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं है. पीएम मोदी ने कहा, इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है.
