भारत कानून के शासन से चलता है, बुलडोजर से नहीं’, मॉरीशस में बोले सीजेआई बीआर गवई

CJI Speech Mauritius: भारत के चीफ जस्टिस बी. आर. गवई ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय न्याय व्यवस्था बुलडोजर के शासन से नहीं, बल्कि कानून के शासन से संचालित होती है। CJI मॉरीशस में आयोजित सर मॉरिस रॉल्ट मेमोरियल लेक्चर 2025 में बोल रहे थे। मुख्य न्यायाधीश गवई ने महात्मा गांधी और बीआर अंबेडकर का हवाला देते हुए न्यायसंगत और अन्यायपूर्ण कानून के बीच अंतर बताया।