India Canada Tension: पंजाब कांग्रेस के नेता रवनीत सिंह बिट्टू (Punjab Congress Leader Ravneet Singh Bittu) ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री की चिट्ठी लिखी है. कनाडा में पंजाब और देश के 7 लाख बच्चे जो वहां पढ़ रहे हैं. उनको लेकर लिखा है. जिनको आगे वीजा मिलना है. पीआर मिलना है. यहां बच्चे लोगों ने विश्वविद्यालय में एडमिशन (Universities) लेकर बैठा हुआ है. उनका वीजा मिलना है.
भारत और कनाडा (India-Canada) के बीच तल्खियों का मामला चर्चा में बना हुआ है. जिस पर तमाम राजनीतिक दलों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. इस बीच कांग्रेस नेता रवनीत सिंह बिट्टू, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और आप नेता विक्रमजीत सिंह साहनी का भी रिएक्शन आया है. जिस दौरान उनकी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है.